बदायूँ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन, सेवायोजन विभाग, व जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बदायूँ, के संयुक्त तत्वावधान में 26.11.2021 को पं0 दीन दयाल उपाध्याय सत्यवती मैमोरियल इण्टर कॉलेज, ढिलबारी, दातागंज, बदायूँ में प्रातः 09ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली एन0सी0आर0, आगरा, मथुरा, नोएडा, बरेली, गुडगांव एवं बदायूँ की लगभग 20 कम्पनियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है, उपरोक्त कम्पनियांे में लगभग 1500 रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों में 8वीं, 10वीं/आई0टी0आई0, 12वीं, स्नातक व कौशल विकास में प्रशिक्षित/प्रमाणित युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। प्रतिभागी अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त वांछित शैक्षणिक अभिलेखों की 02-02 छायाप्रतियों के साथ उपरोक्त स्थान व समय पर रोजगार मेले में उपस्थित होना है।