जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : आज ब्राह्मण धर्मशाला बदायूं में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय युवा उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम विद्या मंदिर के प्रबंधक पंकज शर्मा व पूर्व विभागाध्यक्ष संगीत विभाव डॉक्टर मदन मोहन लाल मौर्या द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवा कलाकारों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन पंकज शर्मा ने किया।
निर्णायक मंडल में संगीत प्रवक्ता डॉक्टर मदन मोहन लाल एवं निर्मला उपाध्याय रहें।
पार्वती कन्या इंटर कॉलेज, भगवान परशुराम इंटर कॉलेज व केदारनाथ इंटर कॉलेज के कलाकारों ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में तबला वादन में ईशान अरोड़ा प्रथम एवं देवांश द्वितीय रहे। बांसुरी वादन में कमल किशोर प्रथम। एक्सटेम्पोर (भाषण) में हर्ष मिश्रा प्रथम एवं निधि सक्सेना द्वितीय रही। गायन प्रतियोगिता में खुशी दयाल प्रथम। लोकगीत एकल वर्ग में कृपा दयाल प्रथम एवं वैष्णवी द्वितीय रही। कत्थक में वैष्णवी प्रथम व राधिका द्वितीय रही तो वही नाटक विधा में विजय मौर्या एंड टीम प्रथम रहे। भाजपा ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष रजनी मिश्रा द्वारा सभी प्रतिभागियों को सनातन संस्कृति एवं सभ्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
गोविंद बल्लभ पंत डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अश्वनी भारद्वाज एवं रजनी मिश्रा द्वारा प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी राहुल कुमार चौबे बुध पाल शर्मा विकास नारायण शर्मा एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हिम्मत सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। प्रभारी राहुल चौबे एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी गोपाल राम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *