मुजरिया (बदायूँ) : एसएसपी बदायूँ डाॅ ओपी सिंह द्वारा बुधवार को थाना मुजरिया का औचक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राम अवतार थाने पर मौजूद मिले। दिवासधिकारी उ0नि0 जोगेन्द्र सिंह,सीसीटीएनएस कार्यालय पर सीसी रविन्द्र कुमार थाना कार्यालेख एचएम महेश कुमार महिला हेल्प डेस्क पर म0का0 अंकिता शर्मा व पहरे पर का0 विक्रम सिंह मौजूद रहे । सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात,मालग्रह,बैरक,भोजनालय आदि का मुआयना किया गया। महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर/मिशन शक्ति/समाधान/तहसील दिवस,जनशिकायती अभिलेख आदि को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । म0का0 को बीट आवंटन से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश दिये । महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जॉचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता ,मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित के संबंध में जानकारी दी गयी एवं इसी प्रकार कम्प्यूटर में भी उल्लेख किया जाये अन्य जानकारी हेतु हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों निर्देशित किया गया । सीसीटीएनएस कार्यालय पर मौजूद कम्प्यूटर आपरेटर को आनलाइऩ शिकायते सम्बन्धी प्रार्थना पत्र का निस्तारण तथा थाने पर समस्त अधि0/कर्म0गण के सीसीटीएनस के प्रशिक्षण देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा थाने पर उपस्थित फोर्स को बाजार,सर्राफा दुकान, चोराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे तथा क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग,एटीएम चैकिंग रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *