(यातायात के नियमों में बरतो सख्ती,तभी मिलेगी दुर्घटनाओं से मुक्ति)
बदायूँ : तीस नवंबर तक चलने वाले यातायात माह का शुभारंभ सोमवार को एसएसपी ने पुलिस लाइन से रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। पुलिस लाइन प्रांगण में यातायात माह का शुभारंभ करते हुए एसएसपी डाॅ ओपी सिहं ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही कहा कि सभी बच्चे स्वयं तो ट्रैफिक नियम का पालन करे साथ ही अपने अभिभावकों व बड़ों को भी नियम से वाहन चलाने के लिए कहे। यातायात इस महीने पूरे 30 दिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में यातायात पुलिस द्वारा बच्चों के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी। तत्पश्चात यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।