बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ : पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार को एसएसपी डॉ ओपी सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई । परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी उझानी गजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार एवं समस्त शाखा प्रभारी/प्रभारी निरीक्षक/यूपी-112 व अन्य पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे । परेड की सलामी के उपरान्त परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियो को प्रशिक्षण से संबंधित अन्य जानकारी दी गयी । परेड में मौजूद पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना एवं उनका मौके पर समाधान किया एवं कुछ समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन परिसर में भ्रमण किया गया । नवनिर्मित बिल्डिंग, मैस, बाथरुम, शौचालय, कैण्टीन, आटा-चक्की, पुलिस मॉर्डन स्कूल, डॉग स्कायड रुम, कंट्रोल रुम, डायल 112 रुम, रेडियो शाखा, एमटी कार्यालय, महिला/पुरुष बैरक का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । आरटीसी मैस मे जाकर भोजन की गुणवत्ता को चैक किया गया । स्टोर मोहर्रिर को स्टोर रुम से अऩावश्यक सामान हटाने तथा समय-समय पर शस्त्रों की साफ – सफाई कराते हुए गार्द को दुरुस्त रहने हेतु निर्देशित किया गया । ट्रैफिक पुलिस , पीआरवी /,सिविल पुलिस व अन्य समस्त अधिकारी ,कर्मचारी को निर्धारित प्वॉइंट पर ड्यूटी के दौरान बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुये जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने तथा यूपी 112 मे डियूटीरत कर्मचारी गणों को फॉग लाइट का इस्तेमाल करने हेतु तथा डियूटी पाइंट पर अपनी उपस्थिती प्रदर्शित करने हेतु गाड़ी पर लगी लाइट को ऑन रखने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस लाइन परिसर में बनी विभिन्न शाखाओं, स्थानों का निरीक्षण कर आवासीय परिसर की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया ।