बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । उप संभागीय परिवहन कार्यालय में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सेव लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से बस/ट्रक/ऑटो/टेक्सी/ई-रिक्शा के चालकों को ऑनलाइन के माध्यम से फर्स्ट रिस्पॉउंडर का प्रशिक्षण दिया गया। तथा दुर्घटना में मदद करने वाले वियक्ती गुड सेमेरिटन को 5000 से पुरस्कृत किये जाने की योजना के बारे में जानकारों दी गई।