बदायूँ (सू0वि0)।  जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ’ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु आनलाइन संचालित की जा रही है।

वर्ष 2021-22 में ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’नीलिट’ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा (अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ’ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु) आवेदन किया जा सकता है आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 10 जून, 2021 से 17 जून,2021 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की बेबसाइट बैकवर्ड वेलफेयर डाॅट यूपी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर दिये गये लिंक एवं ओबीसी कम्प्यूटर ट्रेनिंग डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन से निर्घारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त बेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।

आवेदन करने के उपरान्त स्ंास्था द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्टआउट प्राप्त कर हस्तांक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, 10 वां तल, अशोक मार्ग लखनऊ/संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बदायॅू के कार्यालय कक्ष सं0 118 में 25 जून 2021 सायं 5.00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्डकापी उपलब्ध करायी जायेगी। संस्था द्वारा आनलाइन ओवदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *