बदायूँ : बदायूँ स्वीप अभियान को बढ़ावा देने के लिये बदायूँ पुलिस लाइंस ग्राउंड में जिलाधिकारी दीपा रंजन की उपस्थिति में युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में मतदाताओं को अधिक से अधिक वोटिंग प्रेरित करते हुये मतदान जागरूकता संदेश के लिये हस्ताक्षर अभियान और मोमबत्ती से रोशनी कर लिखा ग्राउंड में ‘बदायूँ करेगा मतदान 14 फरवरी को’
जिसमें स्वीप अभियान के पर्यवेक्षक सीडीओ ज़िलाप्रभारी स्वीप उदित नारायण सेंगर एवं समाजसेवी विपिन अग्रवाल ,दिनेश गुप्ता बंटी ,समासेविका आशा गुप्ता, सोहित वैश्य के मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान में जिलाधिकारी एवं सीडीयो के हस्ताक्षर के बाद प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं के द्वारा हस्ताक्षर किये गये और मोमबत्ती जला कर प्रण लिया गया अधिक से मतदान के लिये लोगो को जागरूक किया जायेगा ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूक अभियान को बढावा देने लिये नारा दिया की 60% प्रतिशत मतदान पिछली बार 90% प्रतिशत मतदान इस बार बदायूँ करेगा शत प्रतिशत मतदान। इस मौके पर युवा मंच संगठन की मार्गर्दशिका आशा गुप्ता एवं संगठन संरक्षक विपिन अग्रवाल ने कहा बदायूँ जनपद के 24 हज़ार युवाओं के द्वारा बड़े स्तर पर मतदान जागरूकता के लिये अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये बुजुर्गों, दिव्यांगों असहाय और नवीन वोटरों को बूथ तक पहुचाने का कार्य किया जायेगा । इस अवसर बदायूँ पुलिस लाइन के रिक्रूरमेंट के साथ विकास पटेल, सुशील कुमार मौर्य, दिलीप जोशी ,पवन जोशी, मोनू पण्डित, रमन पटेल, अश्विनी जोशी, ऋषभ गुप्ता, राजा सिंह ,नवनीत सिंह ,हनी वर्मा ,अभिषेक वर्मा आदि युवा सैकड़ो की संख्या में साथ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *