जिला सम्वाददाता
बदायूँ । पीओ डूडा देवेश कुमार ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75000 लाभार्थियों को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सौंपी जायेगी चाबी एवं करेंगे लाभार्थियों से संवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत आज 05 अक्टूबर 2021 को आयोजित कार्यक्रम एक्सपो कम काॅफ्रंेस आॅन न्यू अर्बन इंडिया: ट्रांसफोर्मिंग अर्बन लैंडस्केप का उदघाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा तथा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा योजना के 75000 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी जायेगी तथा लाभार्थियों से संवाद किया जायेगा।
इसी क्रम में जनपद की समस्त नगर निकायों के 1000 लाभार्थियों को कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिधियों द्वारा आवास की चाबी सौंपी जायेगी तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया जायेगा। इस सम्बन्ध में समस्त नगर निकायों द्वारा अपनी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है।