बदायूँ (सू0वि0)। डीएम के निर्देश पर शनिवार को जनपद में शराब की दुकानों पर छापा मारी की गई। डीएम की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं जिला आबकारी अधिकारी राज कुमार के साथ आवास विकास स्थित विजय कुमारी अग्रवाल की अंगे्रजी शराब की दुकान पर छापा मारा, अनियमित्ताएं मिलने पर दुकान सील की गई।

डीएम द्वारा शराब की दुकान पर पहुँचते ही हड़कम्प मच गया। डीएम ने यहां पहंँचकर सबसे पहले स्टाक रजिस्टर को चेक किया, रजिस्टर के अनुसार स्टाक न मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। रजिस्टर में जितना स्टाॅक दर्शाया गया था, उतना मौके पर मौजूद नहीं मिला। जिसे देख डीएम का कठोर नाराजगी जताते हुए दुकान सील करने के निर्देश दिए हैं। शराब की बोतलों की पारदर्शिता परखने के लिए उन्होंने बोतलों का क्यूआर भी स्कैन किया। शराब बेच रहे व्यक्ति के पास आईकार्ड न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने निर्देश दिए कि शराब विक्रेताओं व कर्मचारियों के पास उनका पहचान पत्र होना अति आवश्यक है। डीएम ने निर्देश दिए कि कहीं भी ओवररेटिंग नहीं होना चाहिए। शराब की काला बाजारी न हो और अवैध शराब की बिक्री नही होनी चाहिए। हर दुकानों पर रेट लिस्ट जरूर होना चाहिए। इसके साथ ही दुकानों पर रेट लिस्ट का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा डीएम के निर्देश पर सभी तहसीलों में एसडीएम ने शराब की दुकानों पर छापामारी अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *