ग्रामीणों ने कहा 14 तारीख को भाजपा को देगे वोट ,योगी को  फिर से मुख्यमंत्री और धर्मेन्द्र शाक्य को बनाएँगे विधायक

जिला संवाददाता

विजय कुमार वर्मा

शेखुपुर (बदायूँ ) : जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत शेखूपुर विधायक एवं प्रत्याशी धर्मेंद्र शाक्य ने अपने समर्थको के साथ विधानसभा शेखुपुर क्षेत्र के ग्राम बरोरा, भकोरा, बखतपुर, घटियारी, बिरोतिया, खिरियाबाकरपुर, गणु नगला में जनसंपर्क किया। साथ ही पूर्व मंत्री भगवान सिंह शाक्य ने धर्मेन्द्र शाक्य के पक्ष में ग्राम मुबारिकपुर, त्रिलोकपुर,मुग़रीयनगल, भुंडी, आकटुइया कला, दरियानागल, फिरोजाबाद आदि गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा सरकार की नीतियों का प्रचार किया। विधायक ने लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां गिनाई और 2022का विधानसभा चुनाव जिताने की अपील की।कादरचौक में विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का हित सुरिक्षत है। यहां पर विधायक ने कार्यकर्ताओं से भेंट की और सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से वार्ता की। इस दौरान विधायक ने कहा कि हर वर्ग ख्याल रखते हुए तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की है। सरकार ने उज्जवला गैस योजना के तहत घर-घर गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि यह जनसंपर्क आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा तय कर रही है। ककराला में विधायक का जोरदार स्वागत हुआ इसके बाद उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इसके बाद विधायक धनूपुरा, भोजपुर आदि गाओ पहुंचे। इस मौके पर असरासी पहुंचे। लोगो ने विधायक को आश्वासन दिया कि 14 तारीख को चुनाव में कड़ी मेहनत कर योगी ही को फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री और धर्मेन्द्र शाक्य को विधायक बनाने का काम करेंगे। जनसंपर्क अभियान मे भाजपा नेता एडवोकेट कुंवर विकास प्रताप सिंह, ठेकेदार अनिल गुप्ता,आर के शर्मा,राजू मौर्य,अशोक शर्मा,अशवनी गुप्ता, मनीष गुप्ता,नीरज यादव, समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *