BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
बदायूं :जनपद न्यायाधीश रमेश चन्द्र पंचम ने जानकारी देते हुए बताया है कि मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के पत्र सं0423/इन्फ्रान्सेल०, इलाहाबाद दिनांकित 21 मार्च, 2020 से कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार से रोकथाम के सन्दर्भ में प्राप्त दिशानिर्देशो के अनुपालन में जनपद न्यायालय , बदायूँ के सभी न्यायालयों में दिनाँक 28.03 2020 तक अवकाश घोषित कर दिया गया था।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा, जो दिनाँक 14.04.2020 तक प्रभावी था। उक्त लॉकडाउन को दिनांक 03. 05.2020 तक बढ़ा दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में माननीय उच्च न्यायालय, इलाबाबाद की ओर से निर्गत ई-मेल दिनांकित 15.04.2020 के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के अधिनस्थ जनपद न्यायालयों में पूर्व आदेश की भांति दिनांक 15.04.2020 से 20.04.2020 के नियत वादो में निम्नानुसार तिथि अग्रसारित की जाती है। माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद से प्राप्त उपरोक्त निर्देशो के अनुपालन मे जनपद न्यायालय, बदायूँ स्थित समस्त न्यायालयों हेतु निम्नलिखित व्यवस्था की गयी है।
. विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन समस्त जमानत प्रार्थनापत्र, न्यायालय के खुलने की तिथि को सम्बन्धित पीठासीन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।
2. जिन मामलो में माननीय उच्च न्यायालय अथवा माननीय उच्चतम न्यायालयों के किसी आदेश के क्रम में समयबद्ध अवधि में मामले का निस्तारण किया जाना अपेक्षित है अथवा दिन प्रतिदिन के आधार पर सुनवायी किया जाना अपेक्षित है, ये समस्त मामले सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी के समक्ष, न्यायालयों के खुलने की तिथि को प्रस्तुत किए जाएंगे।
न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश/परिवार न्यायालय/अतिरिक्त परिवार न्यायालय, बदायूँ। नियत तिथि15.04.2020 अग्रिम तिथि 06.05.2020, नियत तिथि16.04.2020 अग्रिम तिथि 08.05.2020, नियत तिथि 17.04.2020 अग्रिम तिथि 11.05.2020, नियत तिथि18.04.2020 अग्रिम तिथि 12.05.2020, नियत तिथि 20.04.2020 अग्रिम तिथि 13.05.2020
उपरोक्त सूची में से नीचे अंकित मामले जो की न्यायालय जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, बदायूँ में लंबित बहस, सफाई साक्ष्य, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित वादों में अग्रिम तिथियाँ निम्नानुसार नियत की जाती।
न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/ न्यायिक मजिस्ट्रेट/न्यायिक मजिस्ट्रेट व अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट समस्त वाह्य न्यायालय सहसवान व बिसौली तथा ग्राम न्यायालय बिल्सी/ विषेश न्यायिक मजिस्ट्रेट, बदायूँ । नियत तिथि 15.04.2020 अग्रिम तिथि 26.05.2020,नियत तिथि16.04.2020 अग्रिम तिथि 27.05.2020, नियत तिथि17.04.2020 अग्रिम तिथि 28.05.2020, नियत तिथि18.04.2020 अग्रिम तिथि 29.05.2020, नियत तिथि 20.04.2020 अग्रिम तिथि 28.05.2020
न्यायालय लघुवाद न्यायाधीश/सिविल जज (सी०डि०ल नियत प्राथिकारी/अपर सिविल जज (सी०डि0 सिविल जज (सी०डि०) त्वरित न्यायालय/सिविल जज (जू०डि०)/ समस्त अपर सिविल जज (जू०डि०) ध् समस्त सिविल जज (जू०डि०), समस्त अपर सिविल जज (जू०डि०) वाह्य न्यायालय सहसवान, बिसौली व ग्राम न्यायालय बिल्सी, बदायूँ। (इन न्यायालयों में यदि कोई आपराधिक मामला लंबित है तो इसके उपर अंकित सी.जे.एम./ ए.सी.जे.एम./जे.एम.के अनुसार तिथि अग्रसारित समझी जाएगी) नियत तिथि15.04.2020 अग्रिम तिथि 28.05.2020, नियत तिथि16.04.2020 अग्रिम तिथि 29.05.2020, नियत तिथि17.04.2020 अग्रिम तिथि 30.05.2020,नियत तिथि18.04.2020 अग्रिम तिथि 01.07.2020, नियत तिथि 20.04.2020 अग्रिम तिथि 02.07.2020
उपरोक्त अवकाश/बन्द की अवधि में गिरफ्तार कर प्रस्तुत किए गए अभियुक्तो के रिमाण्ड व जमानत का कार्य रिमाण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा पूर्व की भाँति किया जाएगा। 5 . कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) के दृष्टिगत न्यायालयों के बन्द होने के पूर्व यदि किसी मामले में न्यायालय द्वारा पारित जमानत आदेश के अनुक्रम में जमानतदारों की पहचान व हैसियत के प्रपत्र सम्बन्धित प्राधिकारी द्वारा सत्यापन के उपरान्त सम्बन्धित न्यायालय को प्राप्त करा दिए गए हैं, तो ऐसे जमानतनामों के मामले सम्बन्धित न्यायालय के लिपिक द्वारा रिमाण्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किए जाएँगे , जो इन जमानतनामों के प्रोविजनल रूप से स्वीकार करने पर विचार करेंगे तथा आवश्यक होने पर सम्बन्धित बन्दी का रिहाई आदेश जिला कारागार भेजने के लिए अधिकृत होंगे । 6 उपरोक्त नियत की गयी सामान्य तिथियों में यदि किसी ऐसी पत्रावली में तिथि नियत की । गयी है जिनमें माननीय उच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय या किसी न्यायालय द्वारा मामले के दिन प्रतिदिन निस्तारण हेतु या समयबद्ध निस्तारण हेतु आदेशित किया गया है तो उक्त मामलो में न्यायालय खुलने की तिथि पर उक्त प्रकार की समस्त पत्रावलियो को सम्बन्धित पीठासीन अधिकारियों द्वारा रीकॉल करके नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
7 . दिनांक 11 . 04 . 2020 को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत समस्त वाद अग्रिम लोक अदालत प्रस्तावित नियत तिथि 09 . 05 . 2020 को नियमानुसार निस्तारित किया जावेगा । आदेश की प्रतिलिपि जनपद न्यायालय बदायूँ के समस्त न्यायिक अधिकारियों व रिमाण्ड मजिस्ट्रेट को अनुपालनार्थ प्रेषित किया जाए । साथ ही साथ आदेश की एक – एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी बदायूँ , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ , समस्त बार एसोसिएशन बदायूँ , एवं समस्त बार एसोशिएसन वाह्य न्यायालय सहसवान , बिसौली व ग्राम न्यायालय बिल्सी , अधीक्षक जिला कारागार बदायूँ को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाए