बदायूँ शिखर प्रतिनिधि

बदायूँ । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का अप्रतिम योगदान है। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होंने सभी वर्गों में आजादी की लौ को प्रज्ज्वलित किया। देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से महात्मा गांधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में अप्रतिम भूमिका का निर्वहन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर हमारे देश के उन सहस्रों ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का बेहतर अवसर है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की बलिबेदी पर अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के आदर्शों, सिद्धान्तों व उनके सद्विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का सुअवसर प्रदान करता है।

उन्होंने शासन के निर्देशासनुसार अवगत कराया है पूर्व की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर, 2021 को 152 वें गाँधी जयन्ती समारोह को, वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों जैसे मास्क, सेनेटाइजेशन व सोशल डिस्टेन्सिंग आदि का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए, सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये। सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष या हाल में किसी वरिष्ठ अधिकारी, प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा प्रातः 09 बजे महात्मा गांधी जी के एक बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये और उसके बाद गाँधी जी के जीवन-संघर्ष , उनकी देश-सेवा, उनके जीवन- मूल्यों पर प्रकाश डाला जाये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *