संवाद सूत्र, बदायूँ । जिला मजिस्ट्रेट दीपा रंजन ने नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं कि इस वर्ष मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा चन्द्रदर्शन के अनुसार 28 सितम्बर 2021 को चेहल्लुम का पर्व मनाया जायेगा। इस अवसर पर मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा घरों तथा इमामबाड़ों आदि में मजलिसों एवं फातिहा इत्यादि के कार्यक्रम किये जाते है तथा कर्बलाओं पर काफी भीड़ भाड़ हो जाती है।
शासन के निर्देशानुसार चेहल्लुम का पर्व कोविड-19 की गाइडलाइन्स के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग व मास्क धारण करने का पालन कराते हुए मनाया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए है कि शासन द्वारा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश की गाइडलाइन्स एवं निर्देशों का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित व्यक्ति, संस्था, संगठन भारतीय दण्ड संहिता (अधिनियम संख्या-45 सन 1860) की धारा-188 के अधीन कार्यवाही की जाए। किसी भी दशा में भीड़ एकत्रित न होने पाए। त्यौहारों के दृष्टिगत धारा 144 दं0 प्र0 सं0 प्रभावी है तथा समस्त अधिकारीगण द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत पीस कमेटी की बैठकें कर ली जायें।
नगर मजिस्ट्रेट नगर क्षेत्र में एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट जनपद बदायूं में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के साथ अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कार्यक्रमों पर सर्तक एवं गहन दृष्टि रखें तथा किसी भी समस्या का संज्ञान होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल उसका निराकरण कराना सुनिश्चित करें।