तीसरे दिन भी जारी रहा हस्ताक्षर अभियान, छात्राओं ने आसपास व परिवार के मतदाताओं को जागरूक करने का किया संकल्प

बदायूँ क्लब बदायूँ में बुधवार को  गिंदो देवी महिला महाविद्यालय, नगर पालिका इंटर कालेज, सिंगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज,राजाराम महिला इंटर कॉलेज, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज,की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित आयोजित हुए कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्राओं ने गीतों एवं छंदों के जरिए मतदान की अलख जगाई ही, साथ ही इसकी अहमियत भी बताई। प्रथम स्थान गिंदो देवी महाविद्यालय की छात्रा सीते, द्वितीय स्थान केदारनाथ इंटर कॉलेज की छात्रा नीति सक्सेना, तृतीय स्थान नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की  नूर वी एवं महज़वी संयुक्त रूप से रहीं।

आज की गायन प्रतियोगिता के जज के रूप में तिलक इंटर कालेज के प्रवक्ता डॉ विशाल शर्मा रहे।

वहीं मतदाता जागरूकता के लिए क्लब के सचिव अक्षत अशेष ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्राओ को संकल्प दिलाया। इस मौके पर रविन्द्र मोहन सक्सेना, नरेश चंद्र शंखधर,प्रदीप कुमार शर्मा,सुमित मिश्रा,शुशील शर्मा,राजेश मौर्या, नंद किशोर, डॉ इजहार अहमद,राजीव भारती,सिम्मी नाज़िर आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *