बदायूँ : चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष में नमामि गंगे जैविक खेती परियोजना के अन्तर्गत बदायूं क्लब में किसान गोष्ठी एवं मेले का आयोजन किया गया। जिसमे स्टॉल और जैविक सरवती चावल और शकरकंद आदि एवं मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे जिला परियोजना समन्वय एके मिश्रा, जिला प्रभारी विश्वनाथ शाक्य , समूह प्रभारी सुनील गुर्जर , अमित कुमार व अनिल कुमार उपस्थित रहे।
