बदायूँ (सू0वि0)। बदायूं क्लब प्रांगण में डॉ0 उर्मिलेश की 70वीं जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में 41 पौधे रोपित किए गए। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपा रंजन ने डॉ. उर्मिलेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की तथा श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां उन्होंने पौधारोपण भी किया। पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

डीएम ने कहा कि कोरोना काल में सभी ने देखा कि स्वच्छता कितनी जरूरी है। स्वच्छता का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर होता है। इसलिए जरूरी है कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाएं। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं जिससे पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बने और हमारे शरीर को शुद्ध व ताजा हवा मिले। समय-समय पर पौधारोपण करते रहें। अपने घर या उसके आसपास एक एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें तो पर्यावरण में बहुत बड़ा बदलाब देखने को मिलेगा। हर तरफ हरियाली बढ़ने लगेगी। वह पौधा जिंदा भी रहेगा और आगे चलकर आपको ही फल और छाया देगा। जनपद में पुस्तकदान अभियान चलाया जा रहा है, जिनके अन्तर्गत प्राप्त पुस्तकों को पुस्तकालयों में रखा जा रहा है, जिससे कि इच्छुक विद्यार्थी पुस्तकालय में आकर किताबों से शिक्षा ग्रहण करें, शिक्षा मनुष्य का भविष्य उज्जवल कर उसे बहुत आगे तक ले जाती हैं। डीएम ने अपील की है कि पुस्तकालय का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। घर में बेकार पड़ी किताबों को रद्दी में न दें बल्कि उन्हें पुस्तकालय में दान में देकर किसी की भविष्य निर्माण में उसकी सहायता करें। शिक्षा दान सबसे बड़ा दान है। पुस्तकालय में सभी कक्षाओं एवं कंपटीशन आदि की किताबें रखी हों, जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षित हो सकें। शिक्षा के प्रति एक अच्छा वातावरण तैयार हो, जिससे लोग तरक्की करें। कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, अभी भी इसके प्रति बेहद संवेदनशील रहने की जरूरत है। देखने में आ रहा है कि कुछ लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं इस लापरवाही से कभी भी वायरस अपनी चपेट में ले सकता है। इसलिए जरूरी है कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को बार-बार धोते रहें, भीड़ भाड़ में जाने से बचें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोरोनावायरस जैसी घातक महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वायरस से बचने के लिए टीकाकरण ही सबसे बड़ा उपाय हैं। बदायूँ क्लब बदायूँ के सचिव अक्षत अशेष ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *