बदायूँ । आज गुरुवार को जिलाधिकारी महोदया के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी, सहसवान के निर्देशन एवं अभिहित अधिकारी श्री चन्द्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में श्री धनंजय कुमार शुक्ल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की दो संयुक्त टीमों का गठन किया गया प्रथम-जिसमें श्री देवकान्त, श्री राजीव कुमार ने अकवराबाद सहसवान स्थित हरिप्रसाद पनीर प्रतिष्ठान से 01 पनीर का नमूना तथा राजकुमार के नन्दू पनीर भण्डार से 01 पनीर का नमूना तथा मोहल्ला शहवाजपुर, सहसवान स्थित नीरज माहेश्वरी पुत्र आनन्द बाबू के खाद्य तेल प्रतिष्ठान से 02 सरसों के तेल के नमूने लिये गये, द्वितीय टीम जिसमें-श्री एतीस कुमार, श्री भूपेन्द्र सिंह एवं श्री शम्भू दयाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा ग्राम इस्माइलपुर में खेमकरन स्पेलर से 01 सरसों का तेल का नमूना, ग्राम सकरी कासिमपुर में मुनेन्द्र के स्पेलर से 01 सरसों का तेल का नमूना एवं रामप्रसाद पुत्र शोवाराम, स्थान भदुरिया चौराहा कादरचौक रोड बदायूॅ से 01 सरसों का तेल का नमूना लिया। सभी नमूनों को जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इसके पूर्व दिनॉक 20.07.2021 को बदायूॅ शहर से दाल के चार नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *