बदायूँ । समिति का 45वंे गन्ना पिराई सत्र 2021-22 चीनीमिल शेखूपुर में हवन पूजा के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया। यहां ग्राम बैलगाड़ी मालिक अल्लापुर भोगी निवासी हीरासिंह एवं ग्राम शेखूपुर निवासी जीतेन्द्र पाल व अन्य किसानों कोे तौलिया, मिठाई एवं बाल्टी देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात क्रेन अपलोडर ऑन करके चैन कैरियर में गन्ना डालकर विधिवत सत्र का आयोजन शुरू हुआ।

शनिवार को नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता एवं शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन एवं शेखूपुर चीनीमिल के प्रधान प्रबंधक आरके रस्तोगी सहित अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ शेखूपुर स्थित गन्ना चीनी मिल का पूरी रस्मों रिवाज के साथ उद्घाटन किया। यहां पहुँचकर सर्वप्रथम उन्होंने हवन पूजा में हिस्सा लिया। इसके बाद मशीनों को ऑन करके विधिवत शुरू किया गया, किसानों एवं डल्लब मलिकान को भेंट देकर सम्मानित किया। सीडीओ ने किसानों से कहा कि अच्छी क्वालिटी का गन्ना बोकर चीनी उत्पादक क्षमता बढ़ाएं, जिससे किसानों को अच्छा लाभ प्राप्त हो सके। तत्पश्चात शेखूपुर विधायक ने चीनी मिल परिसर स्थित सैय्यद बाबा की दरगाह पर जाकर चादरपोशी की। उसके बाद वहीं शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *