जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : सरकार जहां जनता को सुविधाएं देने का वादा करती है वहीं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को सीढि़यां न चढ़नी पड़े, इसके लिए जिला महिला अस्पताल बदायूँ के निर्माण के समय ही लिफ्ट की व्यवस्था की गई लेकिन लगने के बाद से इसने कभी ठीक से काम नहीं किया। दो वर्षों से बंद लिफ्ट जिसकी मरम्मत की सुध किसे से नहीं ली। जिसका नतीजा यह है महिला मरीजों के लिए सीढि़यों का सहारा लेना पड़ता है।
प्रतिदिन गर्भवती महिलाओं को दूसरे तल पर आपरेशन के लिए जाना पड़ता है। गर्भवती को डाक्टर भी सीढि़यां चढ़ने से मना करते हैं। घरों में तो इसका परहेज हो जाता है लेकिन अस्पताल में ही चिकित्सक की सलाह धड़ाम हो जाती है। ऐसे में गर्भवती महिलाएं करें भी तो क्या करें, सरकार को कोसते हुए ऊपर-नीचे करती हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं लिफ्ट का संचालन करने वाले कर्मचारी भी सेवा मे नही है।
मगर जनाब वह तो सरकारी गिफ्ट रहा और सरकारी गिफ्ट के पैक में जो होता है वही हुआ । लिफ्ट का गिफ्ट किसी के काम नहीं आ रहा है।