बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । उप संभागीय परिवहन कार्यालय में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पंचम दिवस पर रोडवेज बस स्टैंड परिवहन निगम के अधिकारियों की मदद से कोविड 19 से बचाव व सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे चालक/परिचालकों एवं यात्रीगण को जागरूक किया गया तथा परिवहन निगम के चालक/परिचालकों का नेत्र एवं हेल्थ केम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ए0आर0एम0 लक्छ्मण प्रसाद, डॉ0 पंकज कुमार गुप्ता नेत्र परिक्षण अधिकारी, डॉ देवऋषि गौड़, दिव्यांशु झा मेडिकल कालेज बदायूं, विकास यादव संभागीय निरीक्षक, विनोद कुमार शर्मा उपस्थित रहे।