बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सषक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं हेतु प्री-मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं टाॅप क्लास छात्रवृत्ति योजना संचालित की जाती है, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा बेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट स्काॅलरशीपस डाॅट जीओवी डाॅट इन पर जाकर उपलब्ध विकल्प में आवेदन कर सकते हैं। उक्त के क्रम में उप सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र संख्या-11017/49/2020-एस0सी0एच0, दिनांक 06.12.2021 के माध्यम से अवगत कराया गया है, कि प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाॅप क्लास छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30.11.2021 से बढ़ाकर 15.12.2021 कर दी गयी है। छात्रवृत्ति हेतु प्रत्येक छात्र-छात्रा का आधार नम्बर आवेदन में अनिवार्य रूप से भरा जाये। विस्तृत दिषा-निर्देष तथा एस0ओ0पी0 भी पोर्टल पर उपलब्ध है।