( मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम में छात्राओं को आग बुझाने के तरीके बताए गए )
जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ :उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर शुरु किए गए मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम आज शहर के राजा राम महिला इंटर कालेज मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत अग्नि शमन विभाग बदायूँ द्वारा छात्राओं को विभिन्न प्रकार की आग दुर्घटना के बारे में बताया गया व सिलेंडर से आग लगने पर उसको बुझाने के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही अग्नि शमन यंत्र का प्रयोग करना सिखाया गया।अग्नि शमन दल की टीम के इंचार्ज एन एल मिश्रा के नेतृत्व में टीम के सदस्य महावीर सिंह ,इस्लामुल हक ,रोहित मिश्रा व कामेश गौतम ने छात्राओं को अग्नि बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्य डॉ अनीता सिंह ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की अग्नि दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया।समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम में भाग लिया।