बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । स्वीप योजना के अंतर्गत गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य सीपी सिंह ने सभी छात्रों के लिए अवगत कराया कि नवीन वोट बनवाने की तिथि बढ़ गई है। अब सभी नागरिक पोलिंग बूथ पर जाकर दो फोटो पासपोर्ट साइज आधार कार्ड जन्म तिथि प्रमाण पत्र हेतु हाई स्कूल अंक तालिका साथ ले जाकर दिनांक 05 दिसंबर 2021 तक नवीन वोट बनवा सकते हैं। जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या जनवरी 2022 के लिए 18 वर्ष पूर्ण हो रही है ऐसे नागरिक आवश्यक रूप से बीएलओ से संपर्क कर फार्म नंबर 6 भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें, साथ ही समस्त छात्रों को प्रेरित किया कि समय आने पर शांतिपूर्वक मतदान अवश्य करें, क्योंकि मतदान करना हमारा अधिकार है। मतदान करने से ही जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं। इस अवसर पर सभी शिक्षक हरी बाबू सक्सेना, अजय विक्रम, शैलेश कुमार सिंह, नरेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।