राज्यमंत्री और विधायकों ने पात्रों को बांटी घरों की चाबियाँ

आसरा बना बेघरों का सहारा, आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे

बदायूँ (सू0वि0)। रोटी, कपड़ा और मकान ये तीन चीजें हर किसी के लिए मूलभत आवश्यकताएं होती हैं, रोटी और कपड़े का प्रबंध तो हर कोई किसी तरह से कर लेता है, लेकिन अपना मकान हो, ये सपना सभी का पूरा नहीं हो पाता है। आशियाना छोटा हो या बड़ा, अपना आशियाना अपना ही होता है। शनिवार को नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने बिसौली विधायक कुसाग्र सागर व अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया के साथ नगर पंचायत सैदपुर में आसरा आवास योजना के अन्तर्गत 204 आवासों की योजना का नारियल तोड़कर लोकार्पण एवं 97 पात्र लाभार्थियों को आवासों का आवन्टन कर उन्हें घर की चाबी सौंपी।

नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज गरीब के सर के ऊपर छत है, जिससे वह बरसात व सर्दी के मौसम में अपना व अपने परिवार का बचाव कर रहा है। जो लोग पन्नी या छप्पर डालकर बरसात में रह रहे थे या बेघर थे ऐसे लोगों को आसरा आवास योजना के तहत पक्की छत मुहैया कराई गई है, आज उनका पक्का मकान है, बेघर लोगों को घर उपलब्ध होने से जितनी खुशी हो रही है, यह तो वह ही बता सकते हैं। हमारी सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है और चैतरफा विकास हो रहा है। अच्छा सोचो-अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा। हम सब जो बोलते हैं, वह इसी ब्रहमाण्ड में गूंजता है। जब हम और आप अच्छा सोचेंगे तो निश्ंिचत ही अच्छा होगा। आपने जब अच्छा सोचा तभी भारत का डंका विश्व में बज रहा है। जिसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं होता, उसकी बाणी में दम होता है।

बिसौली विधायक कुसाग्र सागर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बेसहारा गरीब परिवारों के लिए मददगार बनते जा रहे हैं और आम जनता की भलाई के लिए जनता को तमाम तरीके के लाभों से लाभान्वित कर रहे हैं। गरीबो के लिए सरकार की सबसे बड़ी आसरा आवास योजना के तहत बने मकानो की चाबी पात्रो को सौपी गई है। अब गरीब का अपना आशियाना होगा। जहां वह अपना सम्मानपूर्वक खुशहाल जीवन यापन करेंगे। उन्हें मौसम की मार अब झेलना नहीं होगी। यह घर हर मौसम में गरीबों का सहारा बनेेगा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लगतार पात्रों को लाभांवित किया जा रहा है और जितने भी पात्र हैं, वह सम्बंधित कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं, निश्ंिचत उन्हें भी इसी प्रकार शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी बिसौली, क्षेत्राधिकारी पुलिस बिसौली, देवेश कुमार सिंह पी0ओ0 डूडा, आयशा विकार अहमद चेयरपर्सन सैदपुर, राजीव कुमार ई0ओ0 सैदपुर, राम सिंह ई0ओ0, पी0एम0 सी0एण्ड डी0एस0 रघुवंश राम, स्थानिक अभियन्ता नरेन्द्र कुमार, समस्त सभासद गण न0पं0 सैदपुर एवं डूडा स्टाफ से प्रहलाद सिंह, विल्सन, विनय राठौर, वीर बहादुर, फैजान आदि उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *