बदायूँ : थाना कादरचौक पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्त वारण्टी संजीव कुमार पुत्र चन्द्रसैन नि0 सरकी थाना-कादरचौक जनपद-बदायूँ वाद सं0- 1538/2019 धारा 128 दं0प्र0सं0 थाना सिविल लाइन बदायूँ । वांछित अभियुक्त मनमोहन पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्राम ककौडा थाना-कादरचौक जनपद-बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्ययवाही की गयी ।
थाना दातागंज।पुलिस द्वारा सात नफर अभि0 1.मुकेश पुत्र प्रेमपाल 2.सुनील पुत्र प्रेमपाल 3.उमेश पुत्र प्रेमपाल 4.प्रेमपाल पुत्र श्यामलाल नि0गण ग्राम नूरपुर थाना दातागंज जिला बदायूँ 5.दिनेश पुत्र गेदालाल 6.भूपेन्द्र पुत्र सुरेन्द्रपाल नि0गण ग्राम बराही थाना दातागंज जिला बदायूँ 7.दानवीर पुत्र कन्हईलाल नि0 ग्राम पलिया गूजर थाना दातागंज जिला बदायूँ । थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभि0 राय सिंह पुत्र राजवीर निवासी ग्राम धूरी नगला थाना मुजरिया बदायूं । थाना उघैती पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभि0गण का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी कर संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।