बदायूँ । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मंगलवार को कुल 06 वारण्टी अभि0गण 1. पप्पू पुत्र इस्माईल निवासी ग्राम दहगवां थाना जरीफनगर जनपद बदायूं सम्बन्धित मुकदमा सं0 60/19 धारा 147,148,149,307 भादवि, 2. देवेन्द्र पुत्र पोशाकी यादव सम्बन्धित मुकदमा सं0 1496/13 धारा 380 भादवि 3. राकेश पुत्र कल्यान नि0 ग्राम नाधा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 109/2019 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम, 4. छत्रपाल पुत्र महावीर संबंधित वाद सं0 129/2019 धारा 307,323,324,504 भादवि, 5. महिपाल पुत्र जसपाल संबंधित वाद सं0 129/2019 धारा 307,323,324,504 भादवि तथा 6. मल्लू पुत्र ऊदल नि0गण ग्राम असलौर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं संबंधित वाद सं0 129/2019 धारा 307,323,324,504 भादवि को गिरफ्तार किया गया । थाना बिसौली पुलिस द्वारा कुल 5 वारंटी अभि0गण 1. रविंद्र यादव उर्फ कल्लू पुत्र कुमार पाल निवासी ग्राम पिंडारा थाना बिसौली जिला बदायूं संबंधित वाद सं0 09/2019 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 2. पिंका पुत्र पान सिंह निवासी ग्राम सहावर शाह थाना बिसौली जिला बदायूं संबंधित वाद सं0 107/16 धारा 363/ 366/376/506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट, 3. विनोद पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम सिरतोला थाना बिसौली जिला बदायूं संबंधित वाद सं0 24/13 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, 4. दिनेश पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम पुरोहित खेड़ा थाना बिसौली जिला बदायूं संबंधित वाद सं0 716/2018 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट तथा 5. राजाराम पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम दबतोरी थाना बिसौली जिला बदायूं संबंधित वाद सं0 1847/2019 धारा 138 बी विद्युत अधिनियम को गिरफ्तार किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा कुल 03 वारण्टी अभि0गण 1. नदीम पुत्र महेश्वर निवासी बेहटा डम्बर नगर थाना कादरचौक बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 7238/18 धारा 498 ए भादवि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 2. राम सिंह पुत्र जीवन धोबी निवासी कटिन्ना थाना कादरचौक जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 5682/18 धारा 420/342/379/411 भादवि तथा 3. भगवान सिंह पुत्र चिरौंजी निवासी शेखुपुर मजरा असरासी थाना कादरचौक जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद संख्या 1782/2020 धारा 452/324/323/325 भादवि को गिरफ्तार किया गया । थाना अलापुर पुलिस द्वारा कुल 02 वारण्टी अभि0गण 1. हवीव पुत्र हनीफ खां तथा 2. असलम पुत्र शफक्कत नि0गण ग्राम मई बूचन थाना अलापुर जनपद बदायूं संबंधित वाद सं0 1077/17 धारा 325/324/323/504 भादवि को गिरफ्तार किया गया । थाना दातागंज पुलिस द्वारा कुल 02 वारंटी अभि0गण 1. रामपाल पुत्र कल्यान नि0 ग्राम डहरपुरकला थाना दातागंज जनपद बदायूं संबंधित वाद सं0 5464/16 तथा 2. पप्पू पुत्र लाखन नि0 मोहल्ला परा कस्बा व थाना दातागंज जनपद बदायूं संबंधित वाद सं0 742/95 को गिरफ्तार किया गया । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कुल 02 वारंटी अभि0गण 1. अनु पुत्र फतेह चंद्र मोहल्ला शाहबाजपुर थाना कोतवाली बदायूं हाल निवासी मोहल्ला टिकट गंज थाना कोतवाली बदायूं संबंधित वाद सं0 7482/2014 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट तथा 2. संजीव कुमार पुत्र गोविंद राम निवासी शाहबाजपुर थाना कोतवाली बदायूं संबंधित वाद सं0 5480/14 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट को गिरफ्तार किया गया । थाना सहसवान पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त अफसर पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम बसोलिया थाना सहसवान जनपद बदायूं संबंधित वाद सं0 11/2016 धारा 307 भादवि को गिरफ्तार किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 202/21 धारा 363,366,376 भादवि 3/4 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त देवेश पुत्र अजय कुमार निवासी ग्राम मूसेपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. नेकपाल पुत्र ओमपाल यादव, 2. सुभाष पुत्र ओमपाल, 3. दिनेश कुमार पुत्र ओमपाल, 4. छत्रपाल पुत्र पन्नालाल नि0गण ग्राम सुजावली थाना सहसवान जनपद बदायूं तथा 5. अजय पुत्र जोगीराम निवासी ग्राम जाहिदपुर आलमपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।