बदायूँ : थाना कादरचौक पुलिस द्वारा एक अभियुक्त बृजेश पुत्र बीरबल निवासी ग्राम धनपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं को मय एक अदद तमन्चा 315 बोर दो कारतूस जिंदा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । थाना उसावाँ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त बादशाह पुत्र शमसू निवासी ग्राम रिठिया थाना उसावाँ बदायूँ को मय 01 किलो 600 ग्राम डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में मु0अ0सं0 205/21 धारा 8/15 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना उझानी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त आदिल शाह पुत्र मुबारिक शाह निवासी काशीराम कालौनी संजरपुर रोड उझानी जनपद बदायूँ को मय एक अदद तमंचा 12 बोर मय दो कारतूस जिन्दा 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 499/2021 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम आदिल शाह उपरोक्त पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी । थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त इस्लाम नवी पुत्र निसार बक्स निवासी क्योना शादीपुर थाना भमोरा जनपद बरेली को मय पीली धातु का नकली टीका बजनी करीब 9 ग्राम 870 मिलीग्राम बेचने व मना करने पर वादी के साथ गाली गलौज करना तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 147/21 धारा 420/504/506 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया गया ।