बदायूँ : शुक्रवार को थाना उझानी पुलिस द्वारा वादिनी श्रीमती पूजा जाटव पत्नी हरिश चन्द्र नि0 मल्लामई थाना उझानी बदायूँ ने थाना स्थानीय पर सूचना अंकित करायी कि अभि0 भूरे उर्फ धर्मेन्द्र गुर्जर पुत्र सत्यपाल नि0 मल्लामई थाना उझानी जनपद बदायूँ ने मेरे साथ गाली गलौज कर छेडछाड की तथा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया । जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. ओपी सिंह व गजेन्द्र सिंह श्रोतिया क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये ।इसी क्रम में आज दिनांक 21.01.2022 को थाना उझानी द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा में वांछित अभियुक्त भूरे उर्फ धर्मेन्द्र गुर्जर पुत्र सत्यपाल नि0 मल्लामई थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया ।थाना दातागंज पुलिस द्वारा 01 व्यक्तियों बेचेलाल पुत्र ठाकुरदास नि0 ग्राम अमृतापुर थाना दातागंज जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से अवैध शराब भी बरामद की गयी जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर म0ऎअ0सं0 37/2022 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया उक्त अभियुक्त के विरूद्ध मा0 न्या0 से NBW वारंट – मुकदम सं0 2750/16 धारा 323/542/427 भादवि में वारंट भी प्राप्त है जिसको आज गिरफ्तार कर मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।
थाना उसावा पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र श्री राम निवासी ग्राम हडौरा थाना उसावा जनपद बदायूं के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर मय एक जिंदा कारतूस 32 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 18/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।उक्त अभियान के तहत थाना उसावाँ पुलिस द्वारा 4 नफर अभि.गण 1. ओम वीर पुत्र राजवीर,2.श्रीमती बबीता पत्नी ओम वीर, 3. पवन कुमार पुत्र रतिभान, 4.श्रीमती रीमा पत्नी पवन कुमार समस्त निवासी ग्राम लछई नगला थाना उसावा जनपद बदायूं द्वारा शांति भंग करने पर के चालान अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे कर मा0 न्याय0 के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *