बदायूँ : शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना उसावां पुलिस पुलिस द्वारा 05 आरोपित शौकसीन , प्रताप सिंह पुत्रगण अर्जुन सिंह , निर्भान सिंह पुत्र गुलफाम सिंह , अनार सिंह पुत्र पान सिंह , रमेश पुत्र करन सिंह समस्त नि0गण ग्राम अभिगांव थाना उसावां जनपद बदायूं व थाना कुवरगांव पुलिस द्वारा 03 आरोपित धर्मेंद्र सिंह पुत्र सूरजपाल , अवनेश पुत्र जसवीर , सरीफ अहमद पुत्र रहीश अहमद नि0गण युसूफनगर थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ तथा थाना बिनावर पुलिस द्वारा 01 नफर आरोपी माया देवी पत्नी धर्मवीर निवासी ग्राम मलगांव थाना बिनावर जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।