बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब /शस्त्र की बिक्री / तस्करी / निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 07.07.2021 *थाना वजीरगंज* पुलिस द्वारा 3 नफर वांछित अभियुक्त 1. पवन पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला बड़ा बाजार कस्बा व थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 210/21 धारा 307/504 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 211/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट 2.ऋषिपाल पुत्र महावीर सिंह निवासी सोतीपुरा थाना कुढफतेहगढ़ जिला संभल संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 210/21 धारा 307/504 आईपीसी 3.उमेश पुत्र जयनारायण शर्मा निवासी खुर्रम पुर बमोरी थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 209/21 धारा 354 आईपीसी वह 7/8 पोक्सो एक्ट के नाजायज एक छुरी बरामद हुयी अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय बदायूं के समक्ष पेश किया गया।
*थाना उझानी* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त विपिन पुत्र नरेश नि0 ग्राम खेडा वझेडा थाना जैतीपुर जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 315/21 धारा 4/25 A Act बनाम विपिन उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*थाना फैजगंज बैहटा* पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1-राजू उर्फ हेमेंद्र पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायू के कब्जे से एक अदद चाकू तमंचा 315 बोर व 3 अदद कारतूस 315 नाजायज बरामद अभियुक्त 2- धीरेन्द्र यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी सीकरी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायू के कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर 2 कारतूस जिंदा 315 बोर नाजायज बरामद तथा अभियुक्त 3- इकरार पुत्र मुस्ताक खान निवासी पिपरिया थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायू के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद होना जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर क्रमशः मु0अ0स0 189/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 190/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 191/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया उपरोक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।