बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में जिला बदर अपराधी के सत्यापन/ वांछित/वारंटी एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले अभि0गण के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांकः-07-07-2021 को *थाना कादरचौक* पुलिस द्वारा 01 नफर जिला बदर अभियुक्त* अहसाद पुत्र दफेदार निवासी ग्राम भदसिया थाना कादरचौक बदायूं 6 माह निष्काशन की अवधि के मध्य आदेश के उल्लंघन में ग्राम भदसिया से गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 182 /21 धारा 3/10 गुंडा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

* वांछित अभियुक्तगण के विरुद्ध कार्यवाहीः-*

*थाना उझानी* पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त प्रभाकर उर्फ टीटू पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम भवानीपुर मजरा हजरतगंज थाना उझानी जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मु.अ.सं. 274/21 धारा 304/ 201 भादवि में वांछित को गिरफ्तार किया गया । *थाना सिविल लाइन* पुलिस द्वारा 01 नफर संबंधित मु0अ0सं0 193/21 धारा 304/323/504 भादिव मे वांछित अभियुक्त महिपाल पुत्र श्री गजराज निवासी ग्राम बरातेगदार थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं गिरफ्तार किया गया। *थाना कोतवाली* सदर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 313/21 धारा 379/356/411 भादवि में अभियुक्त अनस पुत्र सुलेमान निवासी धौपरी टांडा थाना अजीमनगर जनपद रामपुर हाल निवासी मोहल्ला सोथा थाना कोतवाली बदायूं को गिरफ्तार कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।

*शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाहीः-*

*थाना कादरचौक* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त अरमान सेन पुत्र जलालुद्दीन निवासी ग्राम मुंशी नगला थाना कादरचौक बदायूं । *थाना मूसाझाग* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गजेंद्र पुत्र निवासी ग्राम सुलतानपुर थाना मूसाझाग बदायूं । *थाना फैजगंज बैहटा* पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1. पुनीत कुमार पुत्र जयपाल निवासी परमानंदपुर थाना फैजगंज बेहटा,2. गोपाल पुत्र रोहन सिंह निवासी परमानंदपुर थाना फैजगंज बेहटा, 3.सलमान पुत्र इकरार निवासी पिपरिया थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायू। *थाना बिनावर* पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1. दीपक पुत्र धनपाल निवासी ग्राम बिलहत थाना बिनावर, 2. सलीम पुत्र सद्दीक हुसैन निवासी कस्बा व थाना बिनावर, 3. शिवम पुत्र महिपाल निवासी ग्राम मिधोनिया थाना बिनावर जनपद बदायूं। *थाना मुजरिया* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1- चेतराम पुत्र तेजी निवासी ग्राम सेमरा बनवीरपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूं । तथा थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 12 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *