बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के कुशल निर्देशन में अवैध शस्त्र की बिक्री/तस्करी व अपराध/अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 06.09.2021 को थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा अभियुक्त अजय उर्फ पाया पुत्र महेंद्र नि0 ग्राम अकरौली थाना बनिया टेर जिवा संभल को एक अवैध चाकू समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 231/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना बिसौली पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. रईस अहमद पुत्र मोहम्मद सदीक नि0 मौ0 शीशमहल कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं 2. शकील पुत्र जमील नि0 मौ0 नूरी कॉलोनी कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं को एक पेन एक गत्ता 2 पर्ची सट्टा एवं ₹750 रूपये नकद व एक पैन 2 सट्टा पर्ची एक गत्ता एवं ₹580 रूपये नकद समेत अलग-अलग स्थान से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 354/2021 व मु0अ0सं0 355 / 2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय मे पेश किया गया ।