बदायूँ शिखर ब्यूरो
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में वारंटी/वांछित व अपराध / अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना दातागंज पुलिस द्वारा आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त वारंटी मुन्ने पुत्र लाला निवासी ग्राम रहमा थाना बिनावर जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या 1295/18 धारा 147/323/504/506 आईपीसी व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट थाना बिनावर बदायूं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 07 नफर वारंटी मंगली पुत्र पोहपी नि0 ग्राम बख्तपुर थाना कादरचौक जिला बदायूँ , इतवारी पुत्र हुलासी नि0 ग्राम बख्तपुर थाना कादरचौक जिला बदायँं, नत्थू सिंह पुत्र भोजराज, बब्लू पुत्र नत्थू, देवेन्द्र पुत्र गजेन्द्र, रामेश्वर पुत्र भोजराज नि0 ग्राम सिवाया हामिद पुर थाना कादरचौक जिला बदायूँ, वेदसिंह पुत्र लीलाधर नि0 ग्राम गंगपुर पुख्ता थाना कादर चौक जिला बदायूँ, को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।