बदायूँ: थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी आनंद पुत्र प्रेम चंद्र निवासी ग्राम बादुल्ला गंज थाना कादरचौक जिला बदायूं को संबंधित वाद संख्या 2433/2018 धारा 406 भादवि व मदन सिंह पुत्र गणपत निवासी ग्राम सकरी कासिमपुर थाना कादरचौक जिला बदायू को संबंधित वाद संख्या 464/2018 धारा 323/504 भादवि में गिरफ्तार कर वास्ते करने पेश माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया।
इसके अतिरिक्त थाना मूसाझाग पुलिस 01 नफर अभियुक्त पप्पू उर्फ ताहिर पुत्र रहीम निवासी बाकरपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं । थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा 02 नफर अभि0 जितेंद्र सिंह पुत्र अतर सिंह, दरियाव सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासीगण ग्राम किशनपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूँ। थाना उसांवा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त विवेक पुत्र महीपाल सिंह निवासी ग्राम पचदियोरा दीवान नगर थाना उसावा बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार कर संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।