बदायूँ : आज थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तगण छनगे पुत्र प्रसादी, ओमपाल पुत्र प्रसादी, धनपाल पुत्र प्रसादी निवासी गण घुमरैया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं ,राज पाल पुत्र लोचन, बालक राम पुत्र नौबत निवासी गण किसरुआ थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 01नफर अभियुक्त विशाल शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी ग्राम जलालपुर थाना कादर चौक बदायूं को 121पब्बे शराब के साथ पकड़ा। जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर मुकदमा अ0सं0 286/2021 धारा 60 ex ACT पंजीकृत किया गया ।
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 01नफर अभियुक्त मुकेश पुत्र मथुरा प्रसाद नि० ग्राम शर्की थाना कादर चौक बदायूं को 10 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना दातागंज पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त अनिल पुत्र अन्नी पुत्र फूलचन्द्र निवासी मो0 आरेला कस्बा व थाना दातागंज जिला बदायूँ संबंधित मुकदमा स0 584/98 धारा 25 ए0 एक्ट को गिरफ्तार किया गया ।