बदायूँ । उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा सामान्य को निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में विधानसभावार प्रेक्षक (निर्वाचन व्यय) की नियुक्ति की गई है।
112 बिसौली(अ0जा0), 113 सहसवान, 114 बिल्सी के लिए टी रामालिंगम प्रेक्षक (निर्वाचन व्यय) है, जिनका मोबाइल नम्बर 9458746377 जिनके लाइजन ऑफिसर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय जयन्त जिनका मोबाइल नम्बर 9412397599 है।
115 बदायूँ, 116 शेखूपुर व 117 दातागंज के लिए संतोष सरन प्रेक्षक (निर्वाचन व्यय) है, जिनका मोबाइल नम्बर 9458733671 जिनके लाइजन ऑफिसर जिला पंचायत के अभियंता मासूम रज़ा जिनका मोबाइल नम्बर 807713805 है।
निर्वाचन व्यय के संबंध में कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार प्रेक्षक (निर्वाचन व्यय) से दिए गए नंबर पर संपर्क करना चाहता है तो वह प्रेषक या उनके लाइजन ऑफिसर से संपर्क कर सकता है।