बदायूँ (सू0वि0) : नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, बदायूँ सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य, बिल्सी विधायक आरके शर्मा, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सत्यपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, नगर पालिका बदायूँ अध्यक्ष दीपमाला गोयल, पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर एवं प्रेम स्वरूप पाठक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव सहित भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने नवनिर्वाचित वर्षा सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सोमवार को कृष्णा लाॅन में शपथ ग्रहण कराई। इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष ने सदस्यों को जिला पंचायत सदस्य पद की शपथ ग्रहण कराई।

नगर विकास राज्यमंत्री ने नवनिर्वाचित नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य को बधाई देते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसका ईमानदारी से पूर्णतया निर्वाहन करें, अपने-अपने क्षेत्रों का विकास करें, जिससे भारत का नाम दुनिया भर में रोशन हो। अच्छा सोचो-अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा। हम सब जो बोलते हैं, वह इसी ब्रहमाण्ड में गूंजता है। जब हम और आप अच्छा सोचेंगे तो निश्ंिचत ही अच्छा होगा। आपने जब अच्छा सोचा तभी भारत का डंका विश्व में बज रहा है। जिसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं होता, उसकी बाणी में दम होता है।

बदायूँ सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी का प्रत्येक व्यक्ति परिवार का सदस्य है। जिला पंचायत चुनाव से लेकर क्षेत्र पंचायत ब्लाक प्रमुख के चुनाव तक बदायूं में जीत का ऐतिहासिक परचम लहराया है। इसमें पार्टी के पदाधिकारियों एवं एक-एक कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है, उसी का फल देखने को मिला है और प्रशासन ने भी सक्रिय होकर भूमिका निभाई है। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों के आने वाले 5 वर्ष मंगलमय हो। इसके लिए सभी को मेरी ओर से उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, भारत सिंह यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *