बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण किया। नाजिर प्रभाकर शर्मा ने डीएम को अवगत कराया कि पिछले वर्ष लगाए गए सभी सुरक्षित एवं जीवित हैं। इसी प्रकार अब लगने वाले पौधों का भी ख्याल रखा जाएगा।
आज शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर डीएम ने कहा कि कोरोनाकाल ने सबको ऑक्सीजन की कीमत का एहसास कराया है। इस आक्सीजन बचाए रखने के लिए ज़रूरी है कि हम पौधों को भी बचाए रखें और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। पेड़ों की कमी के कारण दुनिया का मौसम तेजी से बदल रहा है। जिस कारण मानव के सामने बहुत संकट पैदा हो रहे हैं, अभी से इसके लिए जागरुक होना पड़ेगा। पर्यावरण को शुद्ध रखना व पेड़-पौधों का संरक्षक करना हमारा मौलिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमें धरातल पर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण साफ व स्वच्छ रह सके। हमारे लिए पेड़-पौधे बड़े ही अनमोल है। जो हमारे लिए शुद्ध हवा देते हैं, लोग पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और पेड़ों को बचाने के लिए अपनी-अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर एनडीएम परमवीर सिंह भी मौजूद रहे।