बदायूँ (सू0वि0)। जिला बदायूं में घर-घर सर्वे अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य समिति बदायूं एवं फैमिली हेल्थ इंडिया के समन्वय से 100 गांवों में मलेरिया की जांच एवं लारवा नष्ट करण के लिए अभियान चलाया गया, जिसके तहत आशा के साथ टीम फैमिली हैल्थ इंडिया की टीम के क्षेत्रीय कार्यकर्ता द्वारा 600 से अधिक जांचें की गई एवं 800 से अधिक घरों में मच्छरों के लारवा को ढूंढ कर नष्टीकरण का कार्य किया गया, गांव वासियों को बुखार आने पर आशा द्वारा मलेरिया की जांच करवाने मच्छरदानी लगाने एवं अपने आसपास साफ-सफाई रखने की सलाह भी दी गई।