बदायूँ (सू0वि0)। ग्राम लखनपुर में गन्ना किसान संस्थान में प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के सहायक निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान केंद्र उझानी के वैज्ञानिक व केन्द्र प्रभारी डॉ0 संजय कुमार, गन्ना विकास परिषद बदायूँ के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक खेतसिंह, गन्ना समिति बदायूँ के सचिव डॉ0 प्रदीप कुमार वर्मा तथा चीनी मिल बिलारी मुरादाबाद के गन्ना प्रबंधक के साथ बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
विशेषज्ञों द्वारा किसानों को मृदा परीक्षण की उपयोगिता व विधि, उन्नत गन्ना प्रजातियां, पौधशाला द्वारा बीज उत्पादन तकनीक, ट्रेंच विधि, सहफसली खेती, खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, पेड़ी प्रबंधन तथा कीट रोग प्रबंधन के अतिरिक्त ई आर पी सम्बन्धित तकनीकी जानकारी विस्तार से दी गई। सहायक निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यदि गन्ना किसान अक्टूबर में ट्रेंच विधि से गन्ने के साथ सहफसली खेती करें, ड्रिप सिंचाई का प्रयोग करें तो बिना कोई लागत बढ़ाये अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं।
डॉ वर्मा ने कहा किसान भाई गन्ने को कीट रोग से बचाकर अच्छा उत्पादन लेना चाहें तो पोटाश का प्रयोग जरूर करें, साथ ही जैविक गन्ना खेती किये जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। गन्ना किसानों को शीघ्र गन्ना प्रजाति को.शा. 13235 तथा को .लख. 14201 व को.15023 की सिंगल बड से शरद कालीन बुवाई करने हेतु प्रेरित किया गया। जिला गन्ना अधिकारी राम किशन ने विभागीय योजनाओं एवं गन्ने से सम्बंधित अन्य सम-सामायिक क्रियाओं के सम्बंध में भी जानकारी दी गई।