रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा
बदायूँ। कोरोना व ओमिक्रोन पर बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैसला लिया है। यूपी में रात 11 बजे से 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में कुछ कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। हर दिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति हो। आयोजनकर्ता को इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देना होगा।बाजारों में ष्मास्क नहीं तो सामान नहींष् के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें।बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे। सड़कों/बाजारों में हर किसी के लिए।मास्क अनिवार्य किया जाए। पुलिस बल लगातार गश्त करे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए। देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। जिसके चलते बदायूँ जिले के दातागंज उपजिलाधिकारी श्रीरामशिरोमणि व पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोरोना व ओमिक्रोन वायरस के प्रति बचाव गाइडलाइन जारी की गई है जो कि इस प्रकोप से बचने के लिए अधिक महत्वपूर्ण आवश्यक है सतर्कता बरतने से ही खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है। जिसके चलते सभी शासन द्वारा जारी बचाव गाइडलाइन का पालन कर शासन प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *