बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह के साथ सोमवार को मण्डी समिति में बनाए गए स्ट्रॉग रूम का विधानसभावार जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्थाएं भी देखीं। डीईओ ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा चाक चौबंद पाई गई है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए कड़ा रक्षा कवच बनाया गया है। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए, साथ ही मतगणना के दिन और अधिक सतर्क रहने को कहा। डीईओ ने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना 10 मार्च को होनी है।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों के क्रियाशील होने का जायजा लिया। कंट्रोल रूम में बैठे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के पहचान पत्र चेक करते हुए निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में बैठने वाले प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों के पहचान पत्र चेक करके ही बैठने दिया जाए, साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए, एक समय में एक पार्टी का एक ही प्रतिनिधि बैठे और उनके आने-जाने का समय पंजिका में अंकित किया जाए। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को रुकने नहीं दिया जाए। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाए। डीईओ ने एसएसपी मंडी के साथ समिति का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक विधानसभा का स्ट्रांगरूम, मतगणना स्थल में की जा रही तैयारियों और लोगों के आने-जाने तथा मीडिया को बैठने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।