बदायूँ शिखर प्रतिनिधि

बदायूँ । जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने जिला निर्वाचन वेयर हाउस का जनपद के राजनैतिक दलों प्रतिनिधियों के मौजूदगी में ईवीएम वेयर हाउस कक्ष का त्रिमासिक निरीक्षण किया। यहां रक्षित ईवीएम मशीनों की प्रथम चरण चेकिंग (एफ.एल.सी.) कार्य भी चल रहा है।

अन्य राज्यों से आए 3447 वैलिट यूनिट, 2620 वीवी पैट और 2610 कंट्रोल यूनिट तथा जनपद में पहले से मौजूद मशीनों की जांच ईसीआईएल हैदराबाद से आए इंजीनियर ओमकारनाथ पटनायक व उनके सहयोगियों की टीम, जनपद के अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ताओं की उपस्थिति में की जाएगी। एफएलसी सुपरवीज़न के लिए उपायुक्त मनरेगा रामसागर यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। चकबंदी बन्दोवस्त अधिकारी इसके नोडल अधिकारी हैं।

डीईओ ने प्रथम चरण चेकिंग के कार्य को गम्भीरता से लेते हुए संपादित कराने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा सही की गई मशीनों को चिन्हित वेयर हाउस कक्ष में व्यवस्थित रूप से रखा जाए तथा खराब मशीनों को अलग रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि ईवीएम मशीनों की डेटा बनाकर स्टोर करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *