बदायूँ शिखर सम्वाददाता द्वारा
बदायूँ । मेले में व्यवस्थाओं को चाक चैबंद रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। डीएम, एसएसपी ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, उपजिलाधिकारी सदर/मेला अधिकारी के साथ पुलिस ब्रिफिंग की।
डीएम ने कहा कि ककोड़ा मेला को 4 जोन में बांटा गया है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने ड्यूटी स्थल के संबंध में पहले से ही जानकारी होना अति आवश्यक है। किसी प्रकार की कमी महसूस होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मेला अधिकारी को अवश्य अवगत कराएं। सभी स्थानों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिए कोई भी स्थान अंधकार में नहीं होना चाहिए। महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम के पास महिला पुलिस की तैनाती रहे। महिला पुलिस चेंजिंग रूम के आसपास भ्रमणसील रहकर कार्य करें। अधिशासी अधिकारी उझानी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सुनिश्चित करें कि चेंजिंग रूम के पास सफाई व्यवस्था में लगाई गई महिला सफाई कर्मचारियों के पास आई कार्ड अवश्य होना चाहिए एवं वह झाड़ू लेकर खड़ी हों। गंदगी का नदी में प्रवाह नहीं होना चाहिए। मेला समाप्ति के बाद मेला स्थल की साफ सफाई अच्छे ढंग से कराई जाए। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि सुनिश्चित करें कि मेले में तैनात चिकित्सकों एवं एंबुलेंस के वाहन चालकों के नाम वह नंबर तथा तैनाती स्थल की सूची सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास उपलब्ध रहे। मेले में बनाए गए अस्थाई चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं दबाओं की उपलब्धता को चेक करते रहें। एंबुलेंस में भी दबाव एवं इक्विपमेंट्स की व्यवस्था पूर्ण रहे। पार्किंग की सुगम व्यवस्था रहे।
एसएसपी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी एवं जिम्मेदारी से करें। ड्यूटी पर समय से पहुंचे। गाड़ियों के माध्यम से एवं नदी में नावों के माध्यम से सुरक्षात्मक जानकारी के लिए अनाउंसमेंट नियमित रूप से होता रहे। बोलने व बताने में असमर्थ बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए हैंड बैंड की व्यवस्था है जो मेले में खो जाने पर सहायता करेगा। खोया पाया की व्यवस्था बेहतर ढंग से करने के लिए जगह जगह वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की गई है जो चिन्हित करके हैंड बैंड लगाएंगे। इस अवसर पर धीरज सक्सेना, यादवेन्द्र शाक्य, धरम सिंह शाक्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।