जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : रोहिलखंड मंडल का मिनी कुंभ कहे जाने वाले ककोड़ा मेले में प्रवास करने वाले श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं एसएसपी डॉ ओपी सिंह बदायूँ कादरचौक स्थित लगने वाले पारंपरिक मिनी कुम्भ ककोड़ा मेला पहुंचे, जहां पहुँचने के बाद उन्होंने मेले मे स्थल मार्ग और जल मार्ग से व्यवस्थाओं का आंकलन किया। यात्रियों की सुविधाओं के लिए सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मेले में सुरक्षा व्यवस्था, जाम की समस्या और गंगा स्नान की व्यवस्थाओं के बारे में जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ बातचीत की। वहीं यात्रियों को स्नान के समय सावधान रहने के लिए किए गए उपायों को गंभीरता से लिया। घाटों पर बहाव और गंगा की तेज धार को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों की भी समीक्षा की। लोग गहरे पानी में ना जाएं इसके कठोर उपाय करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के तमाम विभागों के आला अधिकारी साथ रहे। इससे पूर्व सीडीओ ऋषि राज ने मेला में कोविड सेंटर बनाने के दिशा निर्देश दिए थे।‘पीलीभीत- बरेली से आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवास के लिए मेला स्थल पर अलग से कॉलोनिया बनाई गई है। एसएसपी डाॅ ओपी सिंह ने बताया बदायूं से रोडवेज बसों का संचालन और किराया 35 रुपये घोषित कर किया गया है। अभी तक जो आधी अधूरी व्यवस्थाएं थी उनको पूरा करने में जिला पंचायत का प्रबंधन दिन-रात जुटा हुआ है। वहीं मेले में इस मौके पर अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।[ इन रूटों पर नो एंट्री,डायवर्ट किए गए कई रूट
कासगंज के अधिकारियों के साथ आज बैठक के बाद रूट डायवर्जन पर मुहर लगेगी।गंगा स्नान 19 नवंबर को है। ऐसे में भीड़ एक दिन पहले से आना शुरू हो जाएगी और एक दिन बाद तक रहेगी। एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया 17 की रात 12 बजे के बाद रूट डायवर्जन लागू होगा। शेखुपर नौसेरा तिराहे पर यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी 24 घंटे रहेगी। यहां से कोई भी बड़ा वाहन अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। एसपी सिटी ने बताया कि मेला को जाने वाले कासगंज, उसहैत, शेखुपुर, कादरचौक आदि सभी जगह बेरीकेडिंग लगाकर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके लिए कुल 12 यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सिविल पुलिस के जवान, होमगार्ड और पीआरडी जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई है।