बदायूँ । जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, उप जिलाधिकारी पारसनाथ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील दातागंज में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में बरेली के मौहल्ला कोहड़ा निवासी अवनीश कुमार गौड़ ने प्रार्थना पत्र दिया है। तहसील दातागंज के ग्राम बछलिया में पुश्तैनी घर और ज़मीन है, नौकरी के कारण 27 साल से बरेली में किराए के मकान में रहते हैं। उनके बड़े भाई पुत्तूलाल का पिता से 15 साल पहले झगड़ा हो गया था तब से पिता कहीं चले गए है, आज तक पता नहीं है। पुत्तूलाल पुश्तैनी मकान में रहने में नहीं दे रहे हैं। माँ से मिलकर पुत्तूलाल ने तीनों भाई और अपने बच्चों के नाम 60 बीघा ज़मीन की बसीयत करा ली और जबकि प्रार्थी को उसका हिस्सा नहीं दिया। तहसील दिवस में प्रार्थी ने न्याय व उसके हक की सम्पत्ति दिलाने की मांग की है। डीएम ने एसडीएम को जांचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
ग्राम सिचैली निवासी शेरसिंह ने शिकायत की है कि वोट न देने पर वर्तमान प्रधान ने उनके बाग की भूमि पर खड़जा बिछवाकर रास्ता निकाल दिया है। 04 सितम्बर को बिसौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी, जिसपर तहसीलदार ने रिपोर्ट में पूर्व में खड़जा न होने की रिपोर्ट लगाई है। उसके बावजूद अब तक खड़जा नहीं हटवाया है। प्रधान बार-बार धमकी देते रहते हैं। प्रार्थी ने खड़जा हटवाने की मांग की है। डीएम ने एसडीएम को जांचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
ग्राम सर्वा निवासी अमरपाल ने प्रार्थना पत्र दिया है कि उसके पिता को लड़ाई झगड़े में शरीर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका 12 सितंबर को जिला अस्पताल में डॉक्टरी मुआयना हुआ था, प्रार्थी के पिता अस्पताल में भर्ती हैं भूलवश या किन्ही अन्य कारण से पिता के सिर का सीटी स्कैन एक्स-रे लिखाना भूल गए, जबकि कान व नाक से खून आ रहा था, सिटी स्कैन में सर में 2 फ्रैक्चर आए हैं, प्रार्थी ने पिता का दोबारा मेडिकल, सिटी स्कैन और एक्स-रे कराने की मांग की है। डीएम ने सीएमएस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 66 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *