दातागंज (बदायूँ ): बदायूँ जिले की तहसील दातागंज में चल रही लेखापालों की कमी को पूरा करने के लिए एसड़ीएम पारस नाथ मौर्य दातागंज ने बदायूँ जिलाधिकारी डीएम दीपा रंजन के समक्ष शासकीय कार्यो के बढ़ते दबाब के कारण लेखपालो की मांग की थी। जिसके चलते बदायूँ जिले से आधा दर्जन लेखापालों को दातागंज तहसील में तबादला हुआ है। जबकि चार लेखपालों को दातागंज से तबादला किया है। एड़ीएम बदायूँ ने एसडीएम तहसीलदार को निर्देश दिये है। कि बिना प्रतिस्थानी के तत्काल लेखापालों को कार्य मुक्त कर दे।
*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*