बदायूँ : प्रधानमंत्री केयर फंड से जिला पुरुष चिकित्सालय में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विक्रम सिंह पुंडीर के साथ शनिवार को औचक निरीक्षण किया।
डीएम ने निर्माणाधीन कार्य को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन प्लांट का कार्य 5 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाए, जिससे मरीजों को इसका लाभ मिले। प्लांट को चलाने के लिए विद्युत व्यवस्था किस प्रकार से की जा रही है, इसका भी उन्होंने जायजा लिया। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि बार्डों में ऑक्सीजन की जिन पाइप से सप्लाई की जानी है, उसकी जांच बारीकी से कर ली जाए कि कहीं लीकेज की प्रॉब्लम तो नहीं हो रही है। ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को तीव्र गति से मानक व गुणवत्ता के अनुसार किया जाए, जिससे मरीजों को ऑक्सीजन मिलना प्रारंभ हो जाए। डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए हैं कि ट्रांसफार्मर एवं विद्युतीकरण का कार्य तेजी से कराएं।