बदायूँ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0प्र0 सरकार की योजनान्तर्गत रिजर्व पुलिस लाइन में 48 महिला पुलिस आरक्षी हेतु हास्टल का निर्माण कार्य का लोकार्पण उ0प्र0 सरकार के कर कमलों द्वारा नगर विकास राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया।
पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में रिक्रूट आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कर 19वें दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस लाइन में आयोजित जनपद के रिक्रूट आरक्षियों के 19वां दीक्षांत परेड समारोह-2022 में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपा रंजन ने परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित किया गया। दीक्षांत परेड समारोह में 116 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा भाग लिया गया। जिलाधिकारी ने शारीरिक/लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरुस्कृत किया। प्रशिक्षुओं द्वारा परेड ग्राउण्ड को मनमोहक ढंग से सजाया गया। दीक्षांत समारोह मे जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित रिक्रूट अरक्षियों को प्रशिक्षण देने वाले आईटीआई/पीटीआई व इंडोर अध्यापको को पुरुस्कृत किया गया। दिनॉक 28-06-2021 से इन आरक्षियों को 06 माह का आधार भूत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आदेश निर्गत किये गये थे। जिसके अधार पर प्रशिक्षण हेतु जनपद को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 116 प्रशिक्षु आरक्षियों का आवंटन किया गया जिन्होंने प्रशिक्षण के लिए दिनाँक 28-06-2021 को जनपद आरटीसी में आगमन किया। कोरोना संक्रमित के चलते सोशल डिस्टेंसिग तथा समय समय पर शासन द्वारा निर्गत आदेश का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ। पुलिस उपमहानिरिक्षक/प्रधानाचार्य सम्बन्धित प्रशिक्षण महाविद्यालय के अनुसार वाद प्रशिक्षण दिनाँक 04-12-2021 से 22-12-2021 तक आन्तरिक विषय तथा दिनाँक 24-12-2021 से 28-12-2021 तक बाह्य विषय एवं दिनाँक 30-12-2021 को साक्षात्कार सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षु आरक्षियों ने अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। अन्तिम परीक्षा परिणाम दिनाँक 04-01-2022 को प्रेषित किया गया। अन्तिम परीक्षा परिणाम में 58 प्रशिक्षु आरक्षियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। एवं रिक्रूट आरक्षी 87 सुमित बंसल सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सर्वोत्तम सर्वांग रहे।
डीएम ने 116 रिक्रूट आरक्षी जवानों को उनके जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहां कि जवानों और उनके परिवार वालों के लिए इससे बड़ा नववर्ष के अवसर पर कोई उपहार नहीं हो सकता। हर व्यक्ति के जीवन का सपना होता है कि एक बार खाकी वर्दी पहनने को जरूर मिले। जब यह वर्दी शरीर पर सजती है तो साथ में देश के लिए कुछ करने का उत्साह होता है। यह वर्दी केवल सम्मान के लिए ही है बल्कि इसकी जिम्मेदारियां भी बड़ी है। हमारा देश अलग अलग तरह की संस्कृतियों को खुद में समेटे हुआ है। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि इस देश में हमें जन्म लेने और काम करने का मौका मिला है।
अन्तः में परीक्षा परिणाम के अनुसार सभी 116 प्रशिक्षु परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। 116 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण सम्पन्न कराये जाने के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अन्तः व बाहय परीक्षा मे विशिष्ट प्रशिक्षणार्थी के रुप में चयनित हुए उपरोक्त रिक्रूट आरक्षियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु इनकी प्रशंसा की जाती है एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की जाती है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीन चैहान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्वार्थ वर्मा समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।